Monday, July 5, 2021

प्रदेश में 31 आईएएस अधिकारियो का तबादला,संदीप कुमार मीणा बने एसडीओ, धालभूम ।




झारखंड की हेमंत सरकार ने पहली बार बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। बदले गए 31 आईएएस पदाधिकारियों में बोकारो, धनबाद, रामगढ़, चतरा, दुमका, कोडरमा और चतरा जिलों के उपायुक्त बदल दिए गए हैं। पदस्थापना की प्रतीक्षा में छह नव नियु्क्त आईएएस अधिकारियों की एसडीओ के पद पर पदस्थापन किया गया है। लंबे समय से जमे कई उपायुक्त बदल दिए गए हैं।रविशंकर शुक्ला दुमका, संदीप सिंह धनबाद एवं कुलदीप चौधरी बोकारो उपायुक्त बनाये गए।शशि प्रकाश सिंह बने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक । वहीं संदीप कुमार मीणा को एसडीओ, धालभूम बनाया गया है।


 

No comments:

Post a Comment