Friday, July 23, 2021

ब्राउन सुगर की 100 पुड़िया के साथ तीन गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल जब्त।



बिष्टुपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खरकई पुल के पास से ब्राउन सुगर बेचते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुये बिष्टुपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि बिष्टुपुर थानांतर्गत खरकई पुल के आस-पास तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाईकिल से संदिग्ध अवस्था में घूम रहें हैं. सम्भवतः वे लोग ब्राउन सुगर बेचने वाले हैं. इस सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा बिष्टुपुर में खरकई पुल के पास से मोटरसाईकिल सवार तीन युवकों मो० जावेद, अरूण नाग एवं सुजल साहु, को कुल 100 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. मो० जावेद बिजया गार्डेन, जोन नं०-03, क्या० नं० 27, बिरसानगर, अरूण नाग, म0सं0-395 जोन नं० 03, मोहरदा बस्ती, तथा सुजल साहु, नियर ज्ञानदीप स्कूल बिरसानगर के रहने वाले हैं. उनके पास से कुल 100 ब्राउन सुगर की पुडिया, एक नीला रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल और एक Oppo कम्पनी का मोबाईल जब्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment