आम आदमी की बात कौन करे अब तो राजधानी रांची में भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा। रांची के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव मंडा टांड स्थित शिव मंदिर में रखी गई दान पेटी को कल देर रात अज्ञात चोर उठा ले गए। ठाकुरगांव थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि हाल-फिलहाल में इलाके में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। लोग अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। पुलिस से मांग की जा रही है कि वह अपराधियों पर जल्द से जल्द नकेल कसे।दानपेटी में कुल कितनी राशि थी। इस बारे में मंदिर के पुजारी का बयान लिया जा रहा है। इसके अलावा कुछ स्थानीय ग्रामीणों से भी पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। लोग मंदिर की दानपेटी की चोरी से बेहद नाराज हैं। कहा जा रहा है कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है।
No comments:
Post a Comment