Wednesday, June 30, 2021

विधायक ने बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को कराया चालू,लोग हो रहे लाभान्वित।


पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में सुमार पटमदा प्रखण्ड के माचा गांव स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिगत 7 वर्षो से बंद पड़ा था, जिसे क्षेत्र के वर्तमान विधायक मंगल कालिंदी ने अपने प्रयासों से शुरु करवाया है. अब इस अस्पताल में बड़ी संख्या में रोगियों का इलाज होना शुरु हो गया है. हालांकि अस्पताल निर्माण के लिए जमीन दान में देने वाले 13 परिवारों को अब तक नौकरी नहीं मिली है. जिस पर स्थानीय विधायक ने इन्हें जल्द नौकरी देने का अश्वासन दिया है. बुधवार को विधायक मंगल कालिंदी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और यहां स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की कमी को दूर करने का भरोसा दिलाया।

No comments:

Post a Comment