Saturday, June 5, 2021

टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर पलटा डंपर,कोई हताहत नहीं।

BREAKING NEWS

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

अभी अभी टाटा कन्द्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया बाजार के समीप शर्मा स्टूडियो के ठीक सामने  डंपर संख्या JH05 CD 0624 अनियंत्रित होकर पलट गया। p जिस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक सड़क केेे बीच एक जानवर आ गया था जिस को बचानेे के 
 क्रम में डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया डंपर के पलटने से कुछ देर के लिए सड़क पर आवाजाही और  अवरुद्ध हो गई। लॉक डाउन के कारण आम दिनों के अपेक्षा भीड़ नहीं थी,नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने लोगों के सहयोग से सड़क जाम को हटाया और आवाजाही शुरू हो गई।

No comments:

Post a Comment