Sunday, June 6, 2021

'सनकी निरंकुश' की गलत प्राथमिकताओं का मामला है,सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट - डॉ अजय




 दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय ने आज वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा की लगभग 20000 करोड़ की लागत में केंद्र सरकार,  4000 स्कूल या 1000 अस्पताल या 100 करोड़ वैक्सीन या 13 लाख पीएम आवास या 2 लाख वेंटिलेटर बनाने का विकल्प चुन सकती थी। लेकिन सरकार कभी भी इस महामारी के प्रति गंभीर नहीं रही जिसके कारण हमने अपने कई भाई-बहनों को खो दिया।
डॉ अजय ने आगे कहा, यह आश्चर्य की बात है कि 7 रेस कोर्स रोड, जिसमें प्रधानमंत्री के लिए 7 बंगले, 12 एकड़ से अधिक भूमि में सुंदर पेड़ों से घिरा ,एसपीजी बलों द्वारा संरक्षित है, लेकिन यह मोदी जी के लिए काफी नहीं।
डॉ अजय ने आगे कहा, "सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट एक कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि एक 'सनकी निरंकुश' की गलत प्राथमिकताओं का मामला है, जो सीमेंट और मोर्टार के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज करना चाहता है।

No comments:

Post a Comment