Friday, June 25, 2021

पुलिस किया चोर को गिरफ्तार,भेजा जेल।


सोनारी एरोड्रम बाजार  स्थित पूजा सामग्री की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पवन रंगबीरा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पवन रंगबीरा तमलपुरिया बस्ती का रहने वाला है। उसके पास से चोरी का दो चेबल फोन, पांच स्टील का ड्रम, चार अल्यूमिनियम का ड्रम, पांच स्टील का गमला और एलईडी बल्ब बरामद किया है। आज उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में सोनारी थाना प्रभारी रेनू गुप्ता से पूछने पर बताया की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के मुताबिक बुधराम मुहल्ला के रहने वाले अनिल कुमार प्रसाद की एरोड्रम बाजार में पूजा सामग्री की दुकान है. 24 जून 2021 को दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई थी। चोर हजारों रुपए मूल्य का माल व नकद सात हजार रुपये चोर चोरी कर ले गये थे। अनिल प्रसाद ने इस संबंध में सोनारी थाना में जो मामला दर्ज कराया था, उसमें उसने पवन रंगबीरा पर चोरी का आरोप लगाया था।  प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने रंगवीरा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है, और उसके पास से चोरी का माल बरामद किया है. गिरफ्तारी टीम में रेणू गुप्ता के अलावे विजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment