दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कोरोना काल के दौरान कोविड एवं अन्य बीमारियों से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और उनतक सरकारी मदद सुनिश्चित करने का मामला जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने उठाया और जिला प्रशासन से इस संबंध में कारवाई करने की मांग की । तो इसी मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने भी मामले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महिला आयोग व सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संज्ञान लेकर यथोचित पहल सुनिश्चित करने का आग्रह किया। ट्विटर पर उठी इस माँग पर पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों के निमित्त जिला प्रशासन का सर्वेक्षण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि बच्चों को आवासीय विद्यालयों तथा संबंधित सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर कार्ययोजना के तहत जरूरी प्रयास की जा रही है। उपायुक्त ने कोविड तथा अन्य बीमारियों के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की सूचि या जानकारी जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने का भी आह्वान किया है ताकि उनतक जरूरी मदद सुनिश्चित कराई जा सके। आज ही भाजपा नेताओं ने लगभग एक दर्जन ऐसे बच्चों की सूची जिला उपायुक्त के संज्ञान में लाकर मदद पहुंचाने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment