दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण पहल की टीम ने पर्यावरण पहल के संयोजक एवं खादी व ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी छेत्र के सदस्य सह चेयरमैन मनोज सिंह जी के नेतृत्व में कनकी में पौधरोपण किया। मनोज सिंह जी ने घोषणा की है कि जुलाई, अगस्त और सिंतबर माह में लगातार पौधरोपण के कार्यक्रम कर विभिन्न छेत्रों के लोगों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। लोगों में जनजागरण अभियान चला कर प्राकृतिक वर्षा के पानी को भूगर्भ तक पहुंचा कर ग्राउंड वाटर लेवल को रिचार्ज करने की प्रक्रिया को सीखने-सिखाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही एक टीम बना कर बड़ी एवं छोटी हाउसिंग सोसायटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल कर जल संरक्षण किया जाय इसकी व्यवस्था स्थानीय लोगों के साथ मिल कर की जाएगी।
No comments:
Post a Comment