Thursday, June 24, 2021

कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा, एजेंडा बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपा जाने पर बनी सहमति।



आज झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक कांके स्थित रॉक गार्डन के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया । बैठक में कांग्रेस के विधायक उपस्थित थे । बैठक के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा आज की बैठक में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों की चर्चा की गई। युवाओं को कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाए, इन सब मुद्दों पर बैठक में बात रखी गई, निगम बोर्ड आवासीय बोर्ड को लेकर भी एजेंडा में बात रखी गई, साथ ही एजेंडा बनाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा जाएगा। साथ ही उन्होंने दिल्ली दौरे पर गए विधायकों के सवाल पर कहा कि ये उनके निजी मसले थे, जिसे लेकर झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से विधायकों ने मुलाकात की है। विधायक दल की बैठक में उनकी नीचे मुद्दों को एजेंडा नहीं बनाया गया था जिस पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment