दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शराब से हुईं 107 मौतों का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा 10 दिन बाद बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया। शराब माफिया ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगातार 6 राज्यों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद आज बुलंद शहर बॉर्डर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 1 लाख का इनाम घोषित था।देर रात पुलिस को उसकी अलीगढ़-बुलंदशहर बॉर्डर पर मौजूदगी की सटीक सूचना मिली। वह स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार था। उसकी गाड़ी से (UP81 BT 2169) से 540 खाली पव्वे देशी शराब, 279 ढक्कन लाल रंग, 75 ढक्कन महरूम रंग के, 667 ढक्कन सील, 240 रैपर जिनपर गुड ईवनिंग देशी शराब, 500 बार कोड बरामद हुए हैं। आपको बता दे की 28 मई को अलीगढ़ में शराब के सेवन से मौतें शुरू हुई थीं। तब से ऋषि शर्मा फरार चल रहा था। इस प्रकरण में 50 हजार के इनामी विपिन यादव, 25 हजार के इनामी मुनीश शर्मा और नीरज चौधरी को पहले ही पकड़ा जा चुका है।अब तक शराबकांड से जुड़े 17 मामलों में 61 लोग पकड़े जा चुके हैं।ऋषि और नीरज अपने राजनीतिक रसूख के चलते जहरीली शराब बनाकर बाजार बेचते थे। ऋषि शर्मा के दो भाइयों, पत्नी, बेटा और भांजे पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment