Friday, June 4, 2021

पांचवीं शादी करने के इरादे से युवक प्रेमिका को लेकर फरार, पहले से कर चुका है चार शादियां, थाना में मामला दर्ज।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क  और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

 रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आजाद हिंद मोहल्ला चर्चा का विषय है बना हुआ है, चर्चा ऐसी के सुनकर लोगों को शर्म आ जाए, दरअसल नसीम अंसारी नाम का युवक उसी मोहल्ले की महिला को लेकर फरार हो गया, महिला उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। लेकिन इस खबर में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नसीम अंसारी चार शादी पहले ही कर चुका है और पांचवी पत्नी रखने का रिकॉर्ड बना रहा है। इस खबर के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया लोग उसकी तलाश में जुट गए है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक पहले से शादीशुदा था और युवक एक दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि चार शादियां की थी। जिसमें पहली पत्नी का नाम खतीजा खातून, दूसरी पत्नी का नाम परवीन खातून, तीसरी पत्नी का नाम नसीमा खातून और चौथी का नाम तरन्नुम खातून बताया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कई लड़कियों के साथ धोखाधड़ी कर शादी की और हमेशा से यही रवैया होता है, इससे पूर्व में इस तरह के मामलों को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज हुआ है और इस बार भी लोगों ने महिला थाना में मामले की जानकारी दी है।






No comments:

Post a Comment