देवघर एम्स के ओपीडी का 26 जून को होने वाला उदघाटन कार्यक्रम टल गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम स्थगित किये जाने को लेकर झामुमो ने प्रेस वार्ता कर केंद्र पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दुर्भावना से प्रेरित हो कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उदघाटन कार्यक्रम को रद्द किया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की वजह से केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सारी मनसा पर एक व्यक्ति के अहम के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसको लेकर जिस तरह से पूरे मामले में केंद्र का रवैया रहा इसे अघोषित आपातकाल कहना गलत नहीं होगा। कोरोनाकाल में इस तरह की राजनीति होगी तो फिर कैसे काम होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस कृत्य की झामुमो कड़े शब्दों में निंदा करती है।
No comments:
Post a Comment