Tuesday, June 1, 2021

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, साथी भी हुआ घायल।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
पोटका थाना अंतर्गत हाता मुसाबनी मुख्य सड़क पर रोलाडीह गांव में बाईक सड़क अवरोधक से स्कीड करने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाईक पर सवार साथी भी घायल हुआ। 
घटना मंगलवार दिन 1.30 बजे घटी। जानकारी अनुसार जमशेदपुर कीताडीह गुरुद्वारा बस्ती निवासी गोपाल डे(22) बिना नंबर स्पेंलडर बाईक से साथी अतुल मंडल संग हाता पोटका होकर जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर जा रहे थे। गोपाल के साथ उसके 7 साथी भी अलग अलग बाईक में समूह में जा रहे थे। संयोगवश इसी समय पोटका थाना में चेंकिग लगा था। गोपाल और साथी पुलिस की चेकिंग दूर से देखकर पुनः हाता की ओर तेज गति से बाईक चलाते लौटने लगे। रोलाडीह सड़क पर स्थित बंपर से बाईक स्कीड हुआ और गोपाल सड़क किनारे पक्के चबुतरे से टकराया। टक्कर से गोपाल को सिर और छाती में गंभीर अंदरूनी चोट लगी। बाईक पर पीछे बैठे अतुल को केवल चेहरे पर खरोंच लगा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोटका पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं घायलों को सीएचसी पोटका पहुंचाया। सीएचसी में इलाज के दौरान गोपाल ने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि गोपाल के सभी साथी किसी किट्टू का बर्थडे मनाकर मंदिर जा रहे थे। मृतक गोपाल पिता का एकमात्र पुत्र और टिस्को में ठीकेदार मजदूर था। इनकी मां,पिता, दो बहनें,पत्नी और दो माह की बेटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment