Thursday, June 3, 2021

रूपा तिर्की की मौत की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।




 महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर मानव श्रृंखला बनाया गया, जिसमें आदिवासी समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए और रूपा तिर्की हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। लोग अपने हाथों में पोस्टर लेकर रूपा तिर्की को इंसाफ दिलाने की आवाज बुलंद की।आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ रूपा तिर्की के माता-पिता भी इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए और अपने बेटी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग सरकार से कर रहे थे। गौरतलब है कि 3 मई को साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की बॉडी उनकी सरकारी आवास में फंदे में लटकी मिली थीं।



 रूपा तिर्की के माता पिता को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, और वे लगातार इस मामलेे की जांच सीबीआई से कराने की मांग सरकार से कर रहे थे। रूपा तिर के पिता का कहना है, पुलिस जिस प्रकार से जांच कर रही है ऐसा 
लगता है की पुलिस पहले से ही यह मानकर चल रही है की रूपा ने आत्महत्या ही किया है। जबकि पुलिस को हत्या के एंगल से ही घटना की जांच करनी चाहिए।उन्होंने कहा है की उन्हे पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। रूपा तिर्की की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग राज्य भर में उठ रहा है।लेकिन सरकार गहरी निद्रा में लीन है,इस कर्म में आज आदिवासी समाज के साथ ही विभिन्न छात्र संगठन द्वारा भी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।



No comments:

Post a Comment