Sunday, June 6, 2021

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सरकारी नियमों धज्जियां।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

 कोरोना महामारी को लेकर झारखण्ड की राजधानी रांची में अपनी ही सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए यूथ कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने सड़को पर उतरे। यूथ कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता काले झंडे और कांग्रेस के झंडे लिए राँची की सड़कों पर पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि और बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे। 



यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बढ़ती महंगाई और डीजल और पेट्रोल के दामो में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका और नारेबाजी की। ऐसे में सवाल उठता है कि इस कोरोना काल में जहां झारखण्ड सरकार की तरफ से 5 से अधिक लोगों एक साथखड़े नहीं रह सकते हैं वही झारखंड की राजधानी रांची में सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने फिरायालाल चौक से रतन टॉकीज तक मार्च भी किया । 





No comments:

Post a Comment