Tuesday, June 1, 2021

युवाओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए चलाया जा रहा है, विशेष अभियान

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।




कोरोना काल की विकट परिस्थितियों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सेवा कार्य लगातार एक महीने से भी अधिक दिनों से जारी है। परिषद द्वारा *पहल अपनों के लिए *विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के समूह को कई भागों में बांट कर जरूरतमंद लोगों तक सेवा पहुंचाया जा रहा है।




विद्यार्थी परिषद द्वारा रिम्स परिसर में भोजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परिषद के सदस्यों का मानना है कि इलाज के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों को रांची में अपनत्व के साथ भोजन मिले। परिषद का मानना है कि मुश्किल हालात में नौजवान आगे बड़े और लोगों की मदद करें।





विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरी तन्मयता के साथ सेवा कार्य चलाया जा रहा है। परिषद के सदस्य हर दिन भोजन बनाने और खिलाने के साथ कई अन्य तरह के सामाजिक कार्यों का निर्वहन भी किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment