सोनारी पुलिस ने अवैध तरीके से गांजा की बिक्री करने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति को दोमुहानी बाबा तिलका मांझी बस्ती से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 400 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पकड़े गये व्यक्ति का नाम श्री राम विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष है. सोनारी थाना प्रभारी रेणू गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम का नेतृत्व डीएसपी कमल किशोर कर रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर श्रीराम विश्वकर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान गांजा व 460 रुपये नकद बरामद किये गये. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment