गढ़वा जिला के भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल गांव के ग्रामीणों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया।भालू के अचानक हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है की भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल गांव जंगल से सटा हुआ है। ग्रामीण खेत में कार्य कर रहे तभी बड़े कद का भालू अचानक से ग्रामीणों पर हमला कर दिया।ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक वह ग्रामीणों पर टूट पड़ा।इस हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो है,घायलों का इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment