Monday, June 28, 2021
झारखंड एकता मोर्चा द्वारा शास्त्रीनगर के बाढ़ प्रभावित लोगो को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।।
झारखंड एकता मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मो. आफताब खान के नेतृत्व में कदमा शास्त्रीनगर के उन इलाकों का जायजा लिया, जहां पिछले दिनों बाढ़ आ जाने से नदी का पानी प्रवेश कर गया था और लोगों का काफी नुकसान हुआ था। मोर्चा के लोग शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर 1, 2, 4 तथा 5 के निवासियों से मिले। लोगों ने उन्हें बताया कि बारिश और नदी के पानी ने भारी तबाही मचाई थी. कई लोगों के घर व घरों में रखे सामान बर्बाद हो गए थे. वे आज तक सरकारी मदद का रास्ता देख रहे हैं। श्री खान ने उनकी बात तथा समस्याओं को सरकार व जिला प्रशासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया. साथ ही दो-तीन दिनों में मोर्चा की पहल पर घर-घर सूखा राशन देने की भी बात कही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment