Sunday, June 6, 2021

भतीजे के साथ फरार हुई चाची, पकड़े जाने पर लगाया यौन शोषण का आरोप।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
प्यार दीवाना और मस्ताना होने के साथ प्यार अंधा भी होता है। कब कहां और किससे हो जाय कहना मुश्किल है। प्यार का भूत जब सर चढ़कर बोलता है तो लोग उस प्यार को पाने के लिए सारी नैतिकता को दरकिनार कर सारी हदें पार कर जाते हैं। इससे जहां घर, परिवार और समाज में बदनामी होती है वहीं इस अंधे प्यार की वजह से कई कई घर परिवार बरबाद भी हो जाते है। इस प्रकार का एक मामला झारखंड के गोड्डा जिले के महरामा प्रखंड से सामने आया है। एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई है जिसमें पहले चाची ने भतीजे के साथ मिलकर रासलीला रचाई, फिर भतीजे को लेकर फरार हो गई। पकड़ी गई तो पति को छोड़ भतीजे के साथ शादी करने पर अड़ गई। लेकिन जब भतीजा ने शादी इंकार कर दिया तो चाची भड़क गई। भतीजे में याैन शौषण की प्राथमिकी दर्ज करा दी। बताया जाता है की
मेहरामा प्रखंड अंतर्गत बाजितपुर गांव में चाची व भतीजा के बीच प्रेम हो गया। गांव के करीब 25 वर्षीय युवक चंदन कुमार का 35 वर्षीय अपनी सगी चाची (तीन बच्चे की मां) के साथ कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी क्रम में बीते करीब एक सप्ताह पूर्व दोनों घर से फरार हो गए। महिला के पति ने स्थानीय थाना में आवेदन सौंपकर भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को जमालपुर में छिपे होने की जानकारी मिली। समझा-बुझाकर वापस लाया गया। महिला अपने पति को छोड़ भतीजे से शादी करने पर अड़ गई। लेकिन जब भतीजा चंदन कुमार में शादी करने से इनकार कर दिया तो उसकी चाची जो कथित तौर पर उसकी प्रेमिका भी है वह भड़क गई और भतीजे पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा दी। वही थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment