Saturday, June 26, 2021

एनएसयूआई ने ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने के निर्णय का किया विरोध, विश्वविद्यालय के गेट में जड़ा ताल।

 रांची विश्वविद्यालय में एनएसयूआई छात्र संघ ने तालाबंदी कर दी है। रांची यूनिवर्सिटी में यूजी पीजी का ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने के निर्णय का विरोध किया है छात्रों का मानना है कि कोविड-19 संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में ऑफलाइन एग्जाम लिया जाएगा तो छात्रों के संक्रमण होने खतरा बरकरार रहेगा, कई छात्र कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं इसको लेकर एनएसयूआई ने राँची विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ा दिया है। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के एग्जाम को लेकर गंभीर नहीं है छात्रों की मांग है कि यूजी और पीजी के होने वाले एग्जाम ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन लिया जाए ताकि इस कोरोना काल में छात्रों को किसी तरह का नुकसान ना हो।

No comments:

Post a Comment