Wednesday, June 2, 2021

छात्र संगठनों ने रांची विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन, गेट पर जड़ा ताला।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।



छात्र संगठन एनएसयूआई ने डोरंडा कॉलेज में वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरने के खिलाफ और फीस माफी की मांग को लेकर रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। प्रशासनिक भवन के समक्ष छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया है।




गौरतलब है कि एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से मंगलवार को डोरंडा कॉलेज का घेराव किया गया था। कहा गया था कि वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए कॉलेज बुलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां परीक्षाएं रद्द कर दी जा रही है। वहीं कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज परिसर बुलाकर ऑफलाइन फॉर्म भरा जाना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। वहीं एनएसयूआई ने कहा है कि इस कॉलेज प्रबंधन की ओर से मनमानी किया जा रहा है। विद्यार्थियों से लेट फाइल भी लिया जा रहा है। फीस भी बढ़ोतरी की गई है।




फीस माफी की मांग को लेकर लगातार एनएसयूआई आंदोलनरत है। मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया है और कहा है कि उनकी मांगे पूरी की जाएगी, विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होगी. विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment