Friday, June 4, 2021

भाजपा ने सिवान के विधान पार्षद को पार्टी से किया निलंबित।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने के कारण अनुशासन समिति की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 10 दिनों में उन्हें जवाब देना था लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद टुन्नाजी पांडेय ने गठबंधन धर्म के खिलाफ बयान बाजी की। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज टुन्नाजी पांडेय का निलंबन का पत्र जारी किया। 
  बता दें कि टुन्नाजी पांडेय स्थानीय प्राधिकार कोटे से सीवान से चुनकर विधान पार्षद बने हैं। उनका कार्यकाल इसी साल 16 जुलाई को समाप्त हो रहा है। टुन्‍नाजी पांडेय सीएम नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साध रहे थे। उन्‍होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था, 'मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहूंगा, वे मेरे नेता नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हूं।'
वहीं दूसरी ओर
प्रदेश जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा एमएलसी टुन्ना जी पांडेय के लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की टु्न्ना पांडेय पहले शराब व्यवसायी थे। शराब बंद होने के कारण इनके पेट में दर्द हो रहा है। जिसके कारण बौखलाहट में टुन्ना पांडे नीतीश कुमार पर बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment