Thursday, June 3, 2021

वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहे हैं, दुकानदार।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
सरायकेला अंतर्गत टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर घनी आबादी के बीच स्थित गम्हरिया मार्किट के दुकानदार बाजार में मूलभूत सुविधाओं के ना होने का दंश झेल रहे हैं, वही बाजार में पसरा गंदगी का अंबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहा है। गम्हरिया मार्केट में लगभग छोटी-बड़ी 200 दुकाने हैं इसके अतिरिक्त दैनिक सब्जी बाजार भी लगता है लेकिन इस पूरे मार्केट में मूलभूत सुविधा के नाम पर एक मात्र खंडहर नुमा शौचालय है। जिसका निर्माण नगर निगम द्वारा 10 वर्ष पूर्व 25 लाख की लागत से कराया गया था। रखरखाव के अभाव में सरकारी भवन का जो अक्सर हाल होता है वही हाल इस शौचालय का भी हुआ। इस संबंध में दुकानदारों द्वारा कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन निगम अब तक कुंभकर्णी निंद्रा में लीन है और लोगो को प्रतिदिन इन समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। 



गम्हारिया मार्केट के दुकानदार और मार्केट में आने वाले ग्राहकों की समस्या को देखते हुए मारवाड़ी महिला मोर्चा द्वारा 3 वर्ष पूर्व एक शौचालय का निर्माण कराया गया।लेकिन वह भी ढांक के तीन पात ही साबित हुआ।निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता के कारण मारवाड़ी महिला मोर्चा द्वारा निर्मित शौचालय भी जर्जर हो गया है।यह जर्जर शौचालय भवन अब पुलिस का ठिकाना बन गया है। गम्हारिया मार्केट के दुकानदारों और ग्राहकों को कब तक इन समस्याओं से निजात मिलेगा, कब जिला प्रशासन और नगर निगम की कुंभकर्णी निद्रा टूटेगी,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।




No comments:

Post a Comment