पश्चिमी सिंहभूम के एसपी को गुप्त सूचना मिली की पीएलएफआई संगठन के कुछ उग्रवादी सोनूवा थाना के पांसुनवा डैम के पास मौजूद है।एसपी के निर्देश पर एडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा संयुक्त कार्रवाई में पीएलएफआई का एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझु सहित 8 उग्रवादी को गिरफत किया गया।उनके पास भरी मात्रा में शस्त्र और जिंदा कारतूस बरामद किया गया साथ ही पीएलएफआई संगठन से संबंधित पर्चा भी बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment