Sunday, June 6, 2021

कोविड 19 से मारे गए लोगो के आश्रितों को 25 हजार की मदद देगी हेमंत सरकार।



   दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।




झारखंड सरकार द्वारा 25-25 हजार रुपए की मदद देगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के अनुसार कोरोन से मारे गए वैसे लोग जो सरकारी सेवक नहीं हैं और साथ ही जिन लोगों को बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें ही यह लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ कितने लोगों को मिलेगा मिल और कितनी राशि खर्च होगी। इसके आकलन की जिम्मेवारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान (एनएचएम) निदेशक रविशंकर शुक्ला को दी गयी है। राज्य में कोरोना से मारे गए आम लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का भुगतान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार बीमा राशि के भुगतान को लेकर काम कर रही है। योजना के तहत फिलहाल 113 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्हें दो लाख का भुगतान की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा कोरोना से मरने वालों के परिजनों को ईपीएफओ की ईडीएलआई योजना के तहत 4.5 लाख की राशि के भुगतान का काम भी चल रहा है। राज्य में कार्यरत जिन कर्मचारियों की मौत कोरोना से हुई है उनके आश्रितों को भी अनुग्रह क्षतिपूर्ति देने की तैयारी है। इनमें नियमित, संविदा, प्रतिनियुक्त, व दैनिक वेतनभोगी पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव अविनाश कुमार सिंह ने सभी विभागों के साथ सभी डीसी को पत्र लिख इसका ब्योरा मांगा है।

No comments:

Post a Comment