Wednesday, June 2, 2021

देवघर की बड़ी कामयाबी,12 साइबर ठग किए गए गिरफ्तार।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
आज देवघर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न थाना से 12 साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर के आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली सूचना के आधार पर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बांक, पालजोरी थाना अंतर्गत ग्राम।पोखरिया, तथा मधुपुर थाना अंतर्गत माधोपुर से कुल 12 साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगो के पर से 28 मोबाइल,54 सिम,एटीएम कार्ड,पॉश मशीन बरामद किया गया।एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी।बैंक कर्मचारी बन कर उनके खाते को चालू करने,केवाईसी को अपडेट करने था पेटीएम एवम् फोन पे के माध्यम से कुछ लोग ठगी कर रहे है।जिला पुलिस के साइबर सेल को ऐसे लोगो को ट्रेस करने को कहा गया।लोगो से मिली शिकायत में जिन नंबरों का जिक्र किया गया, उस पर लगातार नजर रखा जा रहा था।जिसके आधार आज इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई।

No comments:

Post a Comment