एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा ने सीताराम डेरा गुरुद्वारा के प्रधान के चुनाव में शामिल सभी पक्षकारों को कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है. गुरुद्वारा प्रधान के चुनाव में चुनाव संयोजक भगवान सिंह और दलजीत सिंह दल्ली सहित तीनों प्रत्याशी सुरजीत सिंह सबलोक, जसवंत सिंह एवम अविनाश सिंह खालसा को नोटिस जारी किया गया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सीता राम डेरा गुरुद्वारा में प्रधान के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया गया था. जिसमें अविनाश सिंह के द्वारा भरे गए गलत नामांकन पत्र में सुधार करके चुनाव संयोजक दलजीत सिंह दल्ली द्वारा स्वीकार किया गया था. पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई थी. वहीं एसडीओ ने सभी पक्षकारों को कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना पक्ष ऱखने के लिए नोटिस जारी किया गया साथ ही पूरे मामले की छानबीन के लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिया है. जो पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट एसडीओ को सौपेंगे. गौरतलब है कि कमेटी भंग होने के बावजूद दफ्तर का दुरूपयोग पूर्व कमेटी और चुनाव कन्वेनर की सांठगांठ द्वारा किया जा रहा है.